मीठी मीठी ताली जय मईया शेराँवाली
जय मईया शेराँवाली जय मईया मेहराँवाली
मीठी मीठी ताली जय मईया शेराँवाली
दया की देवी दयालु बड़ी है
ज्योति में ज्योतां वाली खड़ी है
मईया है भोली भाली जय मईया शेराँवाली
मीठी मीठी ताली जय मईया शेराँवाली
भक्तों के हर काम करती भवानी
माँ जैसा दुनियां में कोई न दानी
सभी को देने वाली जय मईया शेराँवाली
मीठी मीठी ताली जय मईया शेराँवाली
हर दिल को समझे माँ हर दिल की जाने
हर दिल की पीड़ा को मैया पहचाने
ऐसी है मेहरवाली जय मैया शेरावाली
अपनी मर्जी से यहाँ कोई ना आये
आये वही जिसको मैया बुलाये
जाये न कोई खली जय मैया शेरावाली
भरती है झोली खाली जय मैया शेरावाली