जरा इतना बता दे काली तेरा रंग काला क्यों
तुम काली हो कर के जग से निराली हो
मेने चण्ड मुंड का नास किया
और रक्त बीज का रक्त पिया
दैत्यों का रंग काला इसलिए काली हूँ
तुम काली हो कर के जग से निराली हो
मैं शमशानों में रहती हूँ
मैं महाकाल की शक्ति हूँ
महाकाल का रंग काला इसलिए काली हूँ
तुम काली हो कर के जग से निराली हो
भगतो की करती रखवाली
दुःख की मिटती घट है काली
घटओ का रंग काला इसलिए काली हूँ
तुम काली हो कर के जग से निराली हो