Jab koi nahi aata kalka maa aati hai kali mata bhajan lyrics

मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आती है
जब कोई नहीं आता कालका माँ ही आती है

कोई याद करे उनको दुःख हल्का होता हैं
कोई भगति करे उनकी वो उनका होता है
ये बिन बोले दुःख को पहचान जाती है

ये इतनी बड़ी होकर तीनो से प्यार करे
अपने भगतो के संकट माँ पल में दूर करे
अपने भगतो का कहना माँ मान जाती है

मेरी नैया चलती है पतवार नहीं होती
किसी और चीज़ की मुझको दरकार नहीं होती
मैं डरती नहीं जग से कालका माँ ही बचाती है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *