
नंदी पे बैठके आजइयो चलूंगी तेरे साथ
महलो की रहने वाली हो तुम्हे कुटिया लगे उदास
झोपडी में गुजर करुँगी रे चलूंगी तेरे साथ
नंदी पे बैठके आजइयो चलूंगी तेरे साथ
पूड़ी की खाने वाले हो तुम्हे रोटी लगे उदास
टुकड़न में गुज़र करुँगी रे चलूंगी तेरे साथ
नंदी पे बैठके आजइयो चलूंगी तेरे साथ
लिम्का की पिने वाली हो तुम्हे पानी लगे उदास
गंगाजल से गुज़र करुँगी रे चलूंगी तेरे साथ
नंदी पे बैठके आजइयो चलूंगी तेरे साथ
बेड़ो की सोने वाली हो तुम्हे खटिया लगे उदास
धरती पे गुज़र करुँगी रे चलूंगी तेरे साथ
नंदी पे बैठके आजइयो चलूंगी तेरे साथ