मुझे लादो चुनरियाँ भोलेनाथ महीना आयो सावन का
गली गली में धूम मची है कावड़ियों की भीड़ लगी है
वहां हो रही जय जय कार महीना आयो सावन का
मुझे लादो चुनरियाँ भोलेनाथ महीना आयो सावन का
चंदा भी डोले सूरज भी डोले डोले रहा संसार
उनके नागो ने मारी फुसकार महीना आया सावन का
मुझे लादो चुनरियाँ भोलेनाथ महीना आयो सावन का
इनको पूजन दुनिया सारी जाए रही बृजधाम
वहाँ चढ़ रही दूध की धार महीना आयो सावन को
मुझे लादो चुनरियाँ भोलेनाथ महीना आयो सावन का