मर जाउंगी भोलेनाथ तेरे बिन मर जाऊँगी
जटा बीच तेरे गंगा बह रही
चाहे नाहनो पड़े दिन रात तेरे बिन मर जाऊँगी
तेरे बिन मर जाऊँगी
मर जाउंगी भोलेनाथ तेरे बिन मर जाऊँगी
सीस भोले के चंदा बिराजे
चाहे चमके दिन और रात तेरे बिन मर जाऊँगी
तेरे बिन मर जाऊँगी
मर जाउंगी भोलेनाथ तेरे बिन मर जाऊँगी
गले भोले के नाग बिराजे
चाहे दूध पिलाऊँ दिन रात तेरे बिन मर जाऊँगी
तेरे बिन मर जाऊँगी
मर जाउंगी भोलेनाथ तेरे बिन मर जाऊँगी
हाथ भोले के डमरू बिराजे
चाहे नाचनो पड़े दिन रात तेरे बिन मर जाऊँगी
तेरे बिन मर जाऊँगी
मर जाउंगी भोलेनाथ तेरे बिन मर जाऊँगी
चरणों में नंदी बाबा
दिल की कहूँगी दिन रात तेरे बिन मर जाऊँगी
तेरे बिन मर जाऊँगी
मर जाउंगी भोलेनाथ तेरे बिन मर जाऊँगी