कैसे अनोखे बन आये गौरा के सैयां
गौरा ने पहना है बालो में गजरा
जटा में सौत धार लाये गौरा के सैयां
कैसे अनोखे बन आये गौरा के सैयां
गौरा ने पहनी है लाल लाल बिंदियां
चंदा सजा के आये गौरा के सैयां
कैसे अनोखे बन आये गौरा के सैयां
गौरा ने पहनी है फूलो की माला
गले में नाग लटकाये गौरा के सैयां
कैसे अनोखे बन आये गौरा के सैयां
गौरा की आयी है प्यारी प्यारी सखियाँ
भूत नचा कर लाये गौरा के सैयां
कैसे अनोखे बन आये गौरा के सैयां
गौरा ने पहनी है हरी हरी साडी
छाला लपेटे आये गौरा के सैयां
कैसे अनोखे बन आये गौरा के सैयां
गौरा का सज गया प्यारा सा डोला
नंदी बैठ कर आये गौरा के सैयां
कैसे अनोखे बन आये गौरा के सैयां
गौरा ने खायी है मेवा मिठाई
भंगिया चढ़ा के आये गौरा के सैयां
कैसे अनोखे बन आये गौरा के सैयां