शेरावाली ने मैं में ठाना है मुझे उस घर में नहीं जाना है Sherawali bhajan lyrics
शेरावाली ने मन में ठाना है मुझे उस घर में नहीं जाना है
Navratri special sherowali mata bhajan lyrics
शेरावाली ने मन में ठाना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
जिस घर में मात पिता भूखे
उस घर में न भोग लगाना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
शेरावाली ने मन में ठाना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
जिस घर में मात पिता प्यासे
उस घर का न पानी पीना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
शेरावाली ने मन में ठाना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
जिस घर में मात पिता रट
उस योग उन्हें तरसना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
शेरावाली ने मन में ठाना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
जहा मात पिता की कदर नहीं
वह मेरा न कोई ठिकाना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
शेरावाली ने मन में ठाना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
जो मात पिता की कदर करे
वहा आसन मुझे लगाना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
शेरावाली ने मन में ठाना है
मुझे उस घर में नहीं जाना है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ