चारो दिशा खुशिया छाई भवानी मेरे अंगना में आई chaaro disha khushiya chhai bhavani mere angna me aai lyrics
चारो दिशा खुशिया छाई भवानी मेरे अंगना में आई
Navratri special mata rani bhajan lyrics
चारो दिशा खुशिया छाई
भवानी मेरे अंगना में आई
जब मैया बागो में आई
मालिन ने माँ को माला पहनाई
मालिन की बिगड़ी बनाई
भवानी मेरे अंगना में आई
चारो दिशा खुशिया छाई
भवानी मेरे अंगना में आई
जब मैया टालो पर आयी
धोबन ने माँ की चुनरी धुलाई
धोबन की बिगड़ी बनाई
भवानी मेरे अंगना में आई
चारो दिशा खुशिया छाई
भवानी मेरे अंगना में आई
जब मैया कुओ पे आयी
झिमरीन ने माँ की कलश भराई
झिमरीन की बिगड़ी बनाई
भवानी मेरे अंगना में आई
चारो दिशा खुशिया छाई
भवानी मेरे अंगना में आई
जब मैया महलो में आई
मेने माँ की चौकी सजाई
माँ ने मेरी बिगड़ी बनाई
भवानी मेरे अंगना में आई
चारो दिशा खुशिया छाई
भवानी मेरे अंगना में आई
जब मैया मंदिर में आई
मंदिर में माँ की ज्योत जलाई
पंडित की बिगड़ी बनाई
भवानी मेरे अंगना में आई
चारो दिशा खुशिया छाई
भवानी मेरे अंगना में आई
जब मैया कीर्तन में आयी
भक्तो ने माँ की भेटे गाई
भक्तो की बिगड़ी बनाई
भवानी मेरे अंगना में आई
चारो दिशा खुशिया छाई
भवानी मेरे अंगना में आई
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ