लाल फूलो की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में bhajan lyrics
लाल फूलो की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में
Navratri special mata raani bhajan lyrics
लाल फूलो की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में
मंदिर में मैया मंदिर में
फूल चढाने को गणपत आये
संग में अपने रिद्धि सिद्धि लाये
आये होके मूषक सवार मैया तेरे मंदिर में
लाल फूलो की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में
फूल चढाने को भ्रमा जी आये
संग में अपने ब्रह्म्मानी को लाये
आये होके हंस सवार मैया तेरे मंदिर में
लाल फूलो की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में
फूल चढाने को विष्णु जी आये
संग में अपने लक्समी को लाये
आये होके गरुड़ सवार मैया तेरे मंदिर में
लाल फूलो की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में
फूल चढाने को शंकर जी आये
संग में अपने गौरा माँ को लाये
आये होके बेल सवार मैया तेरे मंदिर में
लाल फूलो की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में
फूल चढाने को राम जी आये
संग में अपने सीता माँ को लाये
आये होके रथ पे सवार मैया तेरे मंदिर में
लाल फूलो की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में
फूल चढाने को कान्हा जी आये
संग में अपने राधा जी को लाये
आये होके मोर सवार मैया तेरे मंदिर में
लाल फूलो की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ