बरसाने की होली भजन लिरिक्स in hindi Barsane Ki Holi Bhajan Lyrics

बरसाने की होली भजन लिरिक्स in hindi 


राधा कृष्ण ने मिलकर खेली बरसाने की होली,
राधा कृष्ण ने मिलकर खेली बरसाने की होली,

संग किशन के बाल सखा हैंसंग किशन के बाल सखा हैं,
सखियन संग राधा टोली,
होली रे होली, बरसाने की होली,
होली रे होली,बरसाने की होली

हाथो में लेकर रंग और गुलाल,
मोहन ने रंग डाले राधा के गाल,
हाथो में लेकर रंग और गुलाल,
मोहन ने रंग डाले राधा के गाल,
राधा की होली भी सचमुच कमाल,
श्याम रंग वाले को कर डाली लाल,

धूम धड़ाका खूब मची है ,
मस्त मगन हर टोली टोली,
बरसाने की होली होली रे होली,
बरसाने की होली

लाल मेरे लाल की, मैं जित देखु उत लाल,
लाली देखन मैं चली, मैं भी हो गयी लाल,
नैनों से बाते करें नंदलाल मुस्का के राधा रानी करती सवाल,
नैनों से बाते करें नंदलाल मुस्का के राधा रानी करती सवाल,
आज नहीं मन में है कोई मलाल बरसा बरसाने में जैसे गुलाल,

धूम धड़ाका खूब मची है मस्त मगन हर टोली टोली,
बरसाने की होली,होली रे होली,
बरसाने की होली राधा कृष्ण ने मिलकर खेली,
बरसाने की होली राधा कृष्ण ने मिलकर खेली

बरसाने की होली संग किशन के बाल सखा हैं,
संग किशन के बाल सखा हैं सखियन संग राधा टोली,

होली रे होली बरसाने की होली



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ