जितना दिया मेरी मां ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं jitna diya meri ma ne mujhko utni meri aukat nhi lyrics
जितना दिया मेरी मां ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं
Navratri bhajan lyrics- suniye mata rani ka boht hi sundar bhajan
जितना दिया मेरी मां ने मुझको
उतनी मेरी औकात नहीं
यह तो कर्म है उनका,
वरना मुझ में तो ऐसी कोई बात नहीं
रंगया गया मेरी मां तेरे रंग विच रंगाया गया
मेरी शेरोवाली माँ, मेरी ज्योतावाली माँ
हो चढ़या गया रंग लाल तेरा चढ़या गया रंग लाल ।
सांचा चोला अंग विराजे
सिरेया चढ़ी माँ चुनरी साजे
मेरी शेरोवाली माँ मेरी ज्योतावाली माँ
हो चढ़या गया रंग लाल तेरा चढ़या गया रंग लाल ।
मंदिरा तेरे माँ झण्डे झुलदे
भग्त तेरे दर आऊणा नी भुलदे
मेरी शेरोवाली माँ मेरी ज्योतावाली माँ
हो चढ़या गया रंग लाल तेरा चढ़या गया रंग लाल ।
सिरे दिया चुनिया चमचम चमके
हाथो का कंगना खनखन खनके
मेरी शेरोवाली माँ मेरी ज्योतावाली माँ
हो चढ़या गया रंग लाल तेरा चढ़या गया रंग लाल ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ