Sherawali ke jaykaare bolte chalo lyrics
Navratri special bhajan lyrics "Bolte chalo bolte
chalo sherawali ke jaykaare bolte chalo bhajan
lyrics "
बोलते चलो बोलते चलो
शेरावाली के जयकारे बोलते चलो
महामाई के जयकारे बोलते चलो
ये बिंदिया माँ तेरी बिंदिया
सारे भगतो की ले गयी निंदिया
बोलते चलो बोलते चलो
शेरावाली के जयकारे बोलते चलो
ये झाले माँ तेर झाले
मेरे पैरो में पड़ गए छाले
बोलते चलो बोलते चलो
शेरावाली के जयकारे बोलते चलो
ये कंगना माँ तेरा कंगना
कब आओगी मेरे अंगना
बोलते चलो बोलते चलो
शेरावाली के जयकारे बोलते चलो
ये पायल माँ तेरी पायल
मेरे दिल को कर गयी घायल
बोलते चलो बोलते चलो
शेरावाली के जयकारे बोलते चलो
ये चुनियाँ माँ तेरी चुनियाँ
तुझ पूजे साड़ी दुनिया
बोलते चलो बोलते चलो
शेरावाली के जयकारे बोलते चलो
ये केला माँ तेरा केला
तेरे भवन में लग रहा मेला
बोलते चलो बोलते चलो
शेरावाली के जयकारे बोलते चलो
बोलते चलो बोलते चलो
शेरावाली के जयकारे बोलते चलो
More Mata rani ke bhajan lyrics
👇👇
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ