Mujhe maa dukh nahi koi magar afsos thoda hai bhajan lyrics

मुझे माँ दुःख नहीं कोई 

मगर अफ़सोस थोड़ा है 


जिन्हे अपना समझ बैठे 

उन्ही ने दिल को तोडा है 


तेरी मर्जी यही है तो 

मई है के सब दुःख सेह लुंगी 

मुझे अपनी शरण लेलो 

सभी ने साथ छोड़ा है 

मुझे माँ दुःख नहीं कोई 

मगर अफ़सोस थोड़ा है 


मेरी कश्ती को अटकाया 

ज़माने भर की लेहरो ने 

मुझे मैया ये भंवरो ने 

बीच में ही यूँ छोड़ा है 

डुबोया है 


मेरी नैया ना डूबे माँ 

तू मांझी बन के आजा माँ 

तेरी इस गम की दुनिया से 

गमो से नाता जोड़ा है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ