Hamne to dil dia tha ajmane ke liye lyrics in hindi

Hamne to bas dil dia tha aajmane ke liye lyrics in hindi 


हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए

हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए

कोशिशें करने लगा जालिम जमाने के लिए


हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए


मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे 

मांगी हमने मन्नते

कोनसी मन्नत ना मांगी बेवफा तेरे लिए


हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए

हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए


मेरे दिल में तू ही तू है

तेरे दिल में सैकड़ों

हम सनम तेरे लिए है

तू जमाने के लिए


हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए

हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए


खून की नदियां बहादो

लेके खंजर हाथ में 

हाथ भर का हो कलेजा 

दिल लगाने के लिए


हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए

हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए


जाते हो तो जाइएगा

यूं ना मूड मूड देखिए

हम सनम कोई ढूंढ लेंगे

दिल लगाने के लिए


हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए

हमने तो बस दिल दिया था

आजमाने के लिए




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ