Bhataiya aaye angan me bethe dil khol bhaat geet lyrics in hindi

Bhataiya aaye angan me bethe dil khol bhaat geet lyrics in hindi 




Bhataiya aaye angan me bethe dil khol bhaat geet lyrics in hindi 


भातइया आये आंगन में बैठे दिल खोल 

मेरे भैया आये आंगन में बैठे दिल खोल 


टिका लाये बिंदी लाये हरवे लाये  वो 

सासु नन्द मेरी यूँ उठ बोली देखो डिब्बी खोल नकली तो नहीं है 

आंगन में बैठे दिल खोल 

भातइया आये आंगन में बैठे दिल खोल 

मेरे भैया आये आंगन में बैठे दिल खोल 


साडी लाये लेहंगा लाये चूंदर लाये वो

दौरानी जिठानी मेरी यूँ उठ बोली देखो डिब्बी खोल 

पुरानी तो नहीं है फटी तो नहीं है 

आंगन में बैठे दिल खोल 

भातइया आये आंगन में बैठे दिल खोल 

मेरे भैया आये आंगन में बैठे दिल खोल 


बर्तन लाये परात लाये बोरी भर लाये वो 

सारी ऑन्टी यूँ उठ बोली देखो बोरी खोल 

पुराने तो नहीं है फूटे तो नहीं है 

आंगन में बैठे दिल खोल 

भातइया आये आंगन में बैठे दिल खोल 

मेरे भैया आये आंगन में बैठे दिल खोल 


रुपये लाये पैसे लाये मोहरे लाये बोहत 

संग की सहेली यूँ उठ बोली देखो गड्डी खो 

फाटे तो नहीं है नकली तो नहीं है 

आंगन में बैठे दिल खोल 

भातइया आये आंगन में बैठे दिल खोल 

मेरे भैया आये आंगन में बैठे दिल खोल 


भैया आये भतीजे आये भाभी आयी 

पार पड़ोसन यूँ उठ बोली देखो घूंघट खोल 

काली तो नाये , माधुरी तो नाये कटरीना तो नाये 

आंगन में बैठे दिल खोल 

भातइया आये आंगन में बैठे दिल खोल 

मेरे भैया आये आंगन में बैठे दिल खोल 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ