Tumpe hari hari doob chade gajanan hare hare ganesh bhajan lyrics ganesh chaturthi 2020 bhajan lyrics

Tumpe hari hari doob chade gajanan hare hare ganesh bhajan lyrics ganesh chaturthi 2020 bhajan lyrics 



Ganesh bhajan lyrics in hindi


तोपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 
तोपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 

तुम्हरा गजानन शीश बढ़ा है 
तुम्हरा गजानन शीश बढ़ा है 
हो इनपे सोने के मुकुट चढ़े गजानन हरे हरे 
हो इनपे सोने के मुकुट चढ़े गजानन हरे हरे 
हो तुमपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 

तुम्हरो गजानन कान बड़े  है 
तुम्हरो गजानन कान बड़े  है 
हो इनमे बड़े बड़े कुण्डल पड़े गजानन हरे हरे 
हो इनमे  बड़े बड़े कुण्डल पहने गजानन हरे हरे 
हो तुमपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 

तुम्हरी  गजानन सूंड बड़ी  है 
तुम्हरी  गजानन सूंड बड़ी  है 
हो इनमे मोदक लड्डू सजे  गजानन हरे हरे 
हो इनमे मोदक लड्डू सजे  गजानन हरे हरे 
हो तुमपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 

तुम्हरो गजानन गाला बड़ा है 
तेरो गजानन गाला बड़ा है 
हो इनमे सोने के हार पड़े गजानन हरे हरे
हो इनमे सोने के हार पड़े गजानन हरे हरे
हो तुमपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 

तुम्हरो गजानन हाथ बड़ा है 
तुम्हरो गजानन हाथ बड़ा है 
हो तुमने बड़े बड़े अरज करे गजानन हरे हरे
हे मेरे सर पे हाथ धरे गजानन हरे हरे 
हो तुमपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 

तुम्हरी गजानन भुजा बड़ी है 
तुम्हरी गजानन भुजा बड़ी है 
हो इनमे पिले पिले वस्त्र पहने गजानन हरे हरे 
हो इनमे पिले पिले वस्त्र पहने गजानन हरे हरे 
हो तुमपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 

तुम्हारे गजानन माता पिता बड़े है 
तुम्हारे गजानन माता पिता बड़े है 
हो इनमे तीनो लोक बसे गजानन हरे हरे 
हो इनमे तीनो लोक बसे गजानन हरे हरे 
हो तुमपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 

सारी दुनिया में देवा नाम तुम्हरो 
हो तेरो नाम ही नाम बड़ो गजानन हरे हरे 
हो तेरो नाम ही नाम बड़ो गजानन हरे हरे 
हो तुमपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 

अरे गणपति तेरे द्वारे आवे 
अरे गणपति तेरे द्वारे आवे 
हो तुमने सबके बेडा पार करे गजानन हरे हरे 
हो तुमपे हरी हरी दूब  चढ़े गजानन हरे हरे 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ