Bhole baba bhajan lyrics in hindi ek din parvati kehne lagi bhole se
Bhole baba bhajan lyrics in hindi ek din parvati kehne lagi bhole se
एक दिन पार्वती कहने लगी भोले से सारी उमर गई जंगल में रही ना रंग महल में मेरे फूटे नसीब सुनलो रेे कैलाशी ।। भोले आ गया चोमासा एक महल बना दो ऐसा के जिस में रहमें सती सुनलो रेे कैलाशी । । मेरे भोले ने महल बनवाया वाको नाम धरा दियो लंका भोले ने कैसी माया रची सुनलो रेे कैलाशी।। गोरा ने गृह प्रवेश करवाया भोले बाबा ने रावण बुलाया के देवो में खलबल मची सुनलो रेे कैलाशी ।। रावण ने हवन रचाया भोले बाबा ने गर्भ लुटाया दान में लंका दयी सुनलो रेे कैलाशी ।। रावण मन में बड़ा हरशाया भोले देखी तुम्हारी माया में बन गया लंकापती सुनलो रेे कैलाशी ।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ